मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक को बेहतर बनाने का श्रेय उनके मेकअप आर्टिस्ट्स को जाता है। जो दिन-रात उन्हें ब्यूटीफुल लुक देने के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट्स करते हैं। फिल्मों से लेकर पार्टीज और इवेंट्स में शरीक होने से पहले ये एक्ट्रेसेस मेकअप की मोटी परत अपने चेहरों पर चढ़ाती हैं। हालांकि, बिना मेकअप इनका लुक बिल्कुल डिफरेंट होता है। कई मौकों पर ये एक्ट्रेसेस विदआउट मेकअप कैमरे में कैद हो चुकी हैं। एक्ट्रेसेस की ऐसी ही कुछ फोटोज आप देख सकते हैं...
Latest Post
2017/01/23
अगर आपके पास है ये सिक्का तो रातों रात बन सकतें हैं लखपति !!
एक रूपये के सिक्के से बने रातों - रात लखपति
अगर आपके पास एक रुपये का खास सिक्का है तो यह आपको मालामाल कर सकता है। केवल 1 सिक्के की कीमत तीन लाख रुपये तक हाे सकती है। आश्चर्य चकित मत हाेईये यह सही है। देश के आन्ध्रप्रदेश राज्य में सिक्के की दुकान लगाने वाले व्यापारी के पास इसी तरह कुछ सिक्के संग्रहित किये है जिनमें से 1 रूपये का स्पेशल सिक्का उन्होंने तीन लाख रूपये में बेचा है। यदि आपके पास भी तरह के सिक्के हैं ताे उन्हें अाप भी ऑनलाइन शॉप पर बेच सकते हैं।
अगर आपके पास एक रुपये का खास सिक्का है तो यह आपको मालामाल कर सकता है। केवल 1 सिक्के की कीमत तीन लाख रुपये तक हाे सकती है। आश्चर्य चकित मत हाेईये यह सही है। देश के आन्ध्रप्रदेश राज्य में सिक्के की दुकान लगाने वाले व्यापारी के पास इसी तरह कुछ सिक्के संग्रहित किये है जिनमें से 1 रूपये का स्पेशल सिक्का उन्होंने तीन लाख रूपये में बेचा है। यदि आपके पास भी तरह के सिक्के हैं ताे उन्हें अाप भी ऑनलाइन शॉप पर बेच सकते हैं।
भारतीय सिक्के
कौन है व्यापारी
आंध्र प्रदेश राज्य के रहने वाले बी चंद्रशेखर सड़क के बाजू में ऐसे ही सिक्कों की दुकान वर्ल्ड तेलुगू काँफ्रेंस के समाने लगाते हैं वर्ल्ड तेलुगू काँफ्रेंस में होने वाली एग्जीबिशन के दौरान व्यक्ति उनकी दुकान पर इस प्रकार के सिक्कों को खरीदने के लिए आते हैं। और यहीं से उनकी आय होती हैं। एक सिक्के की कीमत तीन लाख रूपये हो सकती है।
क्या थी सिक्के की खासियत
बी चंद्रशेखर ने जो एक रुपए का सिक्का 3 लाख रुपए में बेचा था उसकी खासियत थी कि उसे 1973 में मुंबई मिंट में ढाला गया था। मुंबई मिंट भारत की सबसे पुरानी मिंट में से एक है। इसका निर्माण अंग्रेजों ने किया था। उस वक्त भी मुंबई अंग्रेजों के आर्थिक पहलुओं के लिहाज से अच्छा क्षेत्र था। यहां के बने सिक्कों पर डायमंड शेप का डॉट बना होता है। 65 साल के तमाम सिक्कों का संग्रह बी चन्द्शेखर ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को साक्षात्कार के दाैरान कहा था कि उनके पास 65 साल पहले मिंट हुए सिक्के से लेकर तमाम ऐसे सिक्के हैं, जो स्मारक या एेतिहासिक हैं।
बी चंद्रशेखर ने जो एक रुपए का सिक्का 3 लाख रुपए में बेचा था उसकी खासियत थी कि उसे 1973 में मुंबई मिंट में ढाला गया था। मुंबई मिंट भारत की सबसे पुरानी मिंट में से एक है। इसका निर्माण अंग्रेजों ने किया था। उस वक्त भी मुंबई अंग्रेजों के आर्थिक पहलुओं के लिहाज से अच्छा क्षेत्र था। यहां के बने सिक्कों पर डायमंड शेप का डॉट बना होता है। 65 साल के तमाम सिक्कों का संग्रह बी चन्द्शेखर ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को साक्षात्कार के दाैरान कहा था कि उनके पास 65 साल पहले मिंट हुए सिक्के से लेकर तमाम ऐसे सिक्के हैं, जो स्मारक या एेतिहासिक हैं।
एक रूपया सिक्का 1985
एक रूपया सिक्का 1985
एक रूपया सिक्का 1985
दाे लाख रुपए में बेचा एक और सिक्का
बी.चंद्रशेखर ने उसी वक्त एक रुपये का एक और सिक्का दाे लाख रुपए में बेचा था। यह सिक्का सन् 1985 का था, जिस पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी का चित्र छपा हुअा था। इस सिक्के को कोलकाता मिंट में ढाला गया। इसकेअतिरिक्त, दो आने और 50 पैसे का सिक्का भी उन्होंने बेचा था। जिसके लिए उन्हें 70 हजार और 60 हजार रुपए मिले। 24 साल से यही है कारोबार चंद्रशेखर के मुताबिक वह 24 साल से लगातार सिक्के बेचने का बिजनेस कर रहे हैं। उनके पास देश-विदेश से लोग आते हैं, जो ऐसे सिक्कों के शौकीन हैं। चंद्रशेखर के मुताबिक, उनके पास भारत की चारों मिंट(कोलकाता, मुंबई, नोएडा और हैदराबाद) में स्वतंत्र भारत में ढाले गए सिक्के मौजूद हैं।
हैदराबाद मिंट
बी.चंद्रशेखर ने उसी वक्त एक रुपये का एक और सिक्का दाे लाख रुपए में बेचा था। यह सिक्का सन् 1985 का था, जिस पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी का चित्र छपा हुअा था। इस सिक्के को कोलकाता मिंट में ढाला गया। इसकेअतिरिक्त, दो आने और 50 पैसे का सिक्का भी उन्होंने बेचा था। जिसके लिए उन्हें 70 हजार और 60 हजार रुपए मिले। 24 साल से यही है कारोबार चंद्रशेखर के मुताबिक वह 24 साल से लगातार सिक्के बेचने का बिजनेस कर रहे हैं। उनके पास देश-विदेश से लोग आते हैं, जो ऐसे सिक्कों के शौकीन हैं। चंद्रशेखर के मुताबिक, उनके पास भारत की चारों मिंट(कोलकाता, मुंबई, नोएडा और हैदराबाद) में स्वतंत्र भारत में ढाले गए सिक्के मौजूद हैं।
हैदराबाद मिंट
एक रूपया सिक्का 1950
एक रूपया सिक्का 1950
हैदराबाद मिंट साल 1903 में हैदराबादी निजाम की सरकार ने स्थापित किया था। साल 1950 में भारत सरकार ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था।
टूटे डायमंड का चिन्ह
सिक्के में अंकित तारीख के नीचे एक टूटा डायमंड नजर आता है। ये चिन्ह हैदराबाद मिंट का चिन्ह है। हैदराबाद मिंट की शुरुआत में स्टार मार्क का उपयाेग किया गया। बाद में इसे बदलकर डायमंड शेप में लाया गया और उनमें से कुछ सिक्के में टूटा डायमंड भी शामिल है।
नोएडा मिंट
सिक्के में अंकित तारीख के नीचे एक टूटा डायमंड नजर आता है। ये चिन्ह हैदराबाद मिंट का चिन्ह है। हैदराबाद मिंट की शुरुआत में स्टार मार्क का उपयाेग किया गया। बाद में इसे बदलकर डायमंड शेप में लाया गया और उनमें से कुछ सिक्के में टूटा डायमंड भी शामिल है।
नोएडा मिंट
रूपया 1990
रूपया 1990
रूपया 1990
नोएडा मिंट को 1986 में स्थापित किया था और 1988 से यहां से स्टेनलेस स्टील के सिक्कों का निर्माण शुरू हुआ था।
नोएडा मिंट की खासियत
नोएडा मिंट के सिक्कों पर जहां ढलाई का वर्ष अंकित किया गया है उसके ठीक नीचे छोटा और ठोस डॉट होता है। इसे सबसे पहले 50 पैसे के सिक्के पर बनाया गया था। 1986 में इन सिक्कों पर ये मार्क अंकित किया जाना शुरू हुआ था।
मुंबई मिंट की खासियत
नोएडा मिंट के सिक्कों पर जहां ढलाई का वर्ष अंकित किया गया है उसके ठीक नीचे छोटा और ठोस डॉट होता है। इसे सबसे पहले 50 पैसे के सिक्के पर बनाया गया था। 1986 में इन सिक्कों पर ये मार्क अंकित किया जाना शुरू हुआ था।
मुंबई मिंट की खासियत
एक रूपया 1976
एक रूपया 1976
एक रूपया 1976
यहां के बने सिक्कों पर डायमंड शेप का डॉट बना होता है। यह सिक्के पर ठीक निर्माण वर्ष के नीचे अंकित होता है। सिक्के में लिखी डेट के नीचे बना ‘B’ मार्क भी मुंबई मिंट का ही होता है। सन् 1996 के बाद से ढाले गए कई सिक्को में ‘M’ का निशान बनकर आने लगा। ये सिक्का भी मुंबई मिंट का ही होता है।
कलकत्ता मिंट
कलकत्ता मिंट
रूपया 1999
रूपया 1999
कलकत्ता मिंट की शुरुआत अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुई थी। साल 1859 में पहली बार इस टकसाल में सिक्के ढाला गया। हालांकि, उस समय का बना सिक्का अंग्रेजी हुकूमत अपने साथ ही ले गई थी।
कलकत्ता मिंट की खासियत
कलकत्ता मिंट के सिक्कों पर कोई मिंट मार्क नहीं होता। दरअसल, अंग्रेजी हुकूमत के दौरान से ही कलकत्ता मिंट में जो सिक्के बनते थे उन पर कोई मार्क नहीं था। जबकि मुंबई मिंट शुुरू होने के बाद उनमें मार्क का उपयाेग किया गया था। पहचान के लिए कलकत्ता मिंट के सिक्कों पर कोई मार्क नहीं दिया गया।
कहां बेचे जा सकते हैं ऐसे सिक्के
रूपये 7
रूपया 1999
कलकत्ता मिंट की शुरुआत अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुई थी। साल 1859 में पहली बार इस टकसाल में सिक्के ढाला गया। हालांकि, उस समय का बना सिक्का अंग्रेजी हुकूमत अपने साथ ही ले गई थी।
कलकत्ता मिंट की खासियत
कलकत्ता मिंट के सिक्कों पर कोई मिंट मार्क नहीं होता। दरअसल, अंग्रेजी हुकूमत के दौरान से ही कलकत्ता मिंट में जो सिक्के बनते थे उन पर कोई मार्क नहीं था। जबकि मुंबई मिंट शुुरू होने के बाद उनमें मार्क का उपयाेग किया गया था। पहचान के लिए कलकत्ता मिंट के सिक्कों पर कोई मार्क नहीं दिया गया।
कहां बेचे जा सकते हैं ऐसे सिक्के
रूपये 7
अगर आपके पास ऐसे स्मारक सिक्के, पुराने या फिर रेयर सिक्के हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं। ईबे, ओएलएक्स और क्विकर जैसी वेबसाइट्स बोली के जरिए इन सिक्कों को बेचती हैं। यहां आप अपना लॉग इन आईडी बनाकर खुद को सेलर बना सकते हैं। सिक्के की कीमत उसकी खासियत के अनुसार तय की जा सकती है।
पुरुष नहीं केवल महिलाएं पढ़ें ये खबर
आजकल अधिकांश महिलाओं को पीरियड्स समय पर न होने की शिकायत होती है। कभी वक्त से पहले तो कभी वक्त के बाद होने वाले पीरियड्स चिंता का विषय है।
बेसिकली 28 दिनों के बाद पीरियड्स आना चाहिए, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि सही वक्त पर मासिक धर्म आए। दरअसल, मासिक धर्म चक्र महिला प्रजनन हार्मोन प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन द्वारा निर्देशित किया जाता है। और इसी हार्मोन में गड़बड़ी के कारण ही पीरियड्स आने में लेट होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका पीरियड्स सही समय पर हो तो इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में जरा परिवर्तन करने होंगे और खाने में बहलाव लाना होगा, जानिए कैसे….
1 ताजे फलों और सब्जियां खाएं- कद्दू और करेला से मुंह फेरना बंद कर दें। इसके सेवन से पीरियड्स में परेशानी नहीं होती है। इसके अलावा गाजर, सहजन आदि का सेवन भी कर सकती हैं। इन सब्जियों को खाने से पीरियज्स सही समय पर होता है।
2 करेले का जूस जरूर पीएं- करेले का जूस पीना वैसे तो कठिन है लेकिन यह आपके लिए बेहद फायदेमंद है। आप इसे हफ्ते में 2 बार ले सकते हैं इससे न सिर्फ पीरियड्स सही समय पर होगा बल्कि पीरियड्स के दौरान होने वाला भयानक दर्द भी दर्द कम होगा।
3 फलों का जूस पिएं- पीरियड्स की असंतुलन को आप तब कंट्रोल कर सकते हैं जब फलों का जूस पीना शुरु करेंगे। आप अंगूर और गाजर के जूस का सेवन करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए पीरियड्स के दौरान रोजाना फलों के जूस का सेवन करना चाहिए।
4. गन्ने के जूस का सेवन- पीरियड्स के दौरान हफ्ते में कम से कम एक बार गन्ने के जूस का सेवन जरूर करें, ऐसा करने से पीरियड्स का दर्द और तारीख पर ही पीरियड्स होंगे।
5. जीरा, तिल और शहद- ये होम टिप्स सबसे बेहतर होता है। इसके सेवन के लिए तिल के बीज और जीरा लेकर शहद मिला लें। और इस मिश्रण का सेवन शुरु कर दें।
6. मूली के बीज- मूली के बीज को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसमें लगभग दो चम्मच छाछ मिलाकर पीएं आपको कई फायदे मिलेंगे। इसे तीन माह तक पीते रहें।
7. सौंफ के बीज- सौंफ के बीज को खाने से यह मासिक धर्म को नियमित करने में मदद करता है।
8. पपीता- पीरियड्स के दौरान पपीता का सेवन करें इससे पीरियड्स सही तारीख पर होगा।
9. अदरक और शहद- अदरक और शहद पीरियड्स के लिए काफी फायदेमंद है। यह सेहत के लिए फायदेमंद तो है हि इससे सेवन से अनियमित पीरियड्स से राहत मिलेगा। इसके अलावा दर्द से भी राहत मिलता है।
10 कॉफी चाय न पीएं- पीरियड्स समय पर ना हो रहें हो कॉफी और चाय का सेवन बंद कर दें। चूंकि इसका सेवन की वजह से मासिक धर्म का वक्त में आने में दिक्कतें आती हैं।
आइटम नंबर में इस अभिनेत्री के छोटे कपड़े देखकर अमिताभ बच्चन ने कह दी यह अजीब सी बात...
उर्वशी रौतेला भले ही अभी तक किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा न बनी हों, लेकिन खबरों में रहने का वह कोई मौका नहीं छोड़ती। तभी तो हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि हृतिक की फिल्म काबिल में आइटम नबंर करके उन्हें कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं हृतिक की फैन हूं, इसलिए मैं इसके लिए मना नहीं कर पाई। लेकिन जब मुझे पता चला था कि मुझे इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के गाने पर डांस करना तब मुझे थोड़ा सा घबराहट हो गई थी। मुझे डर था कि कहीं मैं लोगों के बीच हंसी का पात्र न बन जाऊं। लेकिन हर किसी को मेरा यह गाना पसंद आया। हालांकि सबसे खास बात यह है कि जब बिग बी ने मेरा आइटम नबंर देखा तो उन्होंने न सिर्फ मेरे डांसिंग मूव्स की तारीफ की बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मेरा कॉस्ट्यूम काफी पसंद आया। आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ और जया बच्चन ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में उर्वशी के गाने की जमकर तारीफ की। मेरे लिए यह किसी अवॉर्ड जीतने से कम नहीं था। आखिकर बिग बी जैसे महान अभिनेता यदि मेरी तारीफ कर रहे हैं तो पक्का मुझमें कोई तो बात होगी।
गौरतलब है कि फिल्म 'काबिल' में एक आइटम सॉन्ग है, जो अमिताभ की फिल्म 'याराना' से लिया गया है। इसमें उर्वशी की खूब तारीफ हो रही है और फैंस यूट्यूब पर उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। इस बात से उर्वशी मैडम भी काफी उत्साहित हैं। तभी तो अब वह अपना मेहनताना बढ़ाने की भी सोच रही हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि जब बॉलीवुड में अभिनेता महज कुछ सैकेंड के करोड़ों ले लेते हैं तो हीरोइनों को कम से कम उतना तो मिलना ही चाहिए जितना वह काम करती हैं।